प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-देश में मंदी है, ऐसे माहौल में RECP किसानों के लिए सत्यानाश समझौता साबित होगा
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. देश में मंदी को लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने प्रस्तावित ''रासेप'' मुक्त व्यापार समझौते (Regional Comprehensive Economic Partnership) को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''देश में आर्थिक मंदी है. हमारा बाजार हमारे किसानों की ज़्यादा मदद करे अभी ये हमारी नीति होनी चाहिए. उस माहौल में रासेप किसान सत्यानाश समझौता साबित होगा.''प्रियंका ने आरोप लगाया, ''ये भारत के किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा और उनके उत्पाद बेचने की जगह सीमित हो जाएगी.'' यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भरने का लगाया आरोप

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी यहां 16वें आसियान- भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (रासेप) की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे.

उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक वृहद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिये मनाने के वास्ते नये सिरे से राजनयिक प्रयास तेज हुये हैं. एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों का यह व्यापार समझौता यदि होता है तो यह दुनिया में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र होगा.

(भाषा इनपुट)