कोच्चि (केरल), 24 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को यहां पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित हजारों की संख्या में लोग आईएनएस गरुड़ नौसैनिक हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक उनके रोड शो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर कतारों में खड़े थे.
मोदी शाम पांच बजे के बाद नौसेना वायु स्टेशन पर उतरे और शाम पांच बजकर करीब 40 मिनट पर वहां से अपना रोड शो शुरू किया. केरल की पारंपरिक पोशाक कसावु मुंडु पहने मोदी ने शुरू में कुछ दूर पैदल चले और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. Kedarnath Temple Decoration: केदारनाथ धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया, कल खुलेंगे मंदिर के कपाट, देखें VIDEO
रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. हजारों की संख्या में पुलिस बल मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोग मोदी के स्वागत के लिए घंटों पहले से ही सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े थे जिन्होंने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए.
The craze for PM @narendramodi ji knows no bounds! This is in Kochi, Kerala, a place that has traditionally eluded the BJP. pic.twitter.com/9L09PN3DhI
— BALA (@erbmjha) April 24, 2023
शुरुआत में मोदी जब पैदल चल रहे थे तब एसपीजी कर्मी वाहनों में आगे और पीछे थे जबकि कुछ उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे. बाद में वह एक एसयूवी पर सवार हो गए. वह कुछ देर वाहन के फुटबोर्ड पर भी खड़े रहे और इस दौरान लोगों का अभिवादन किया.
उत्साही भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी के झंडे लिए, पार्टी टोपी पहने और मोदी की तस्वीर वाली तख्तियां लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े थे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे. कुछ लोग ढोल की थाप के साथ भी उनका स्वागत कर रहे थे.
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi holds a roadshow in Kochi. PM is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/m1aBLyrPZ9
— ANI (@ANI) April 24, 2023
रोड शो के मार्ग में प्रधानमंत्री के विशाल कटआउट लगाए गए थे और केरल में उनके कार्यक्रमों को रेखांकित करने वाले पोस्टर लगाए गए थे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री युवम 2023 कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां मशहूर हस्तियों सहित हजारों लोग घंटों पहले ही पहुंच गए थे. चिलचिलाती धूप में वह प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे थे.
कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल, अभिनेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी और अभिनेता उन्नी मुकुंदन और अपर्णा बालमुरली उन लोगों में शामिल थे जो प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर प्रतीक्षा कर रहे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)