प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जाएंगे अमेरिका, 'हाउडी मोदी' कार्यकम में करेंगे शिरकत, यूएन में भी होगा संबोधन, जानें कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार यानि 21 सितंबर को अपने सात दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका (United States) जाएंगे. इस दौरान वह अमेरिका के न्‍यूयॉर्क (New York) और ह्यूस्‍टन (Houston) शहर में ठहरेंगे. ज्ञात हो कि अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston) में 22 सितंबर को 'Howdy Modi' इवेंट होने वाला है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले है. इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है.

इसके बाद वह 27 तारीख को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी आने वाले हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार केंद्र सरकार द्वारा हाल में ही जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 का विरोध कर रहे हैं. इमरान खान अपनी आवाम से भी यह भी बार-बार कह रहे हैं कि वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में बेहद कड़े रुख में प्रस्तुत करेंगे. यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप Howdy Modi इवेंट में होंगे शामिल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप को कहा शुक्रिया

बता दें कि अमेरिका में मोदी के आगवानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान वूवेन द इंडियन-अमेरिकन स्टोरी नाम का एक शो 90 मिनट का होगा. गौरतलब हो कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित ह्यूस्टन कार्यक्रम मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरा और उनके दूसरे कार्यकाल का पहला कार्यक्रम होगा. पिछला दो कार्यक्रम 2014 में न्यूयार्क के मैडिसन स्कवायर गार्डन में और 2016 का सिलिकॉन वैली में हुआ था. दोनों कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे.