करतारपुर कॉरिडोर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले, यह बनेगा भारत-पाक के लोगों के बीच का सेतु

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Photo Credit: Twitter)

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)ने शुक्रवार को सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारा भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्लिन की दीवार के गिरने का हवाला देते हुए ‘लोगों से लोगों के संपर्क’ के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह गलियारा बेहतर भविष्य की ओर जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन का जिक्र करते हुए कहा, ‘1947 में जो हुआ सो हुआ. दोनों देशों की सरकारों और सेनाओं के बीच मुद्दे बने रहेंगे और सिर्फ समय ही हमें इससे बाहर निकलने का मार्ग दिखायेगा.’ प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव जी को याद करते हुए कहा ‘क्या कभी किसी ने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिरेगी. हो सकता है गुरु नानक देवजी के आशीर्वाद से यह करतारपुर गलियारा महज एक गलियारा नहीं रह जायेगा बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा.’

प्रधानमंत्री मोदी, गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में आए हुए थे. जिसमें शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने उन्हें ‘सिरोपा’ भेंट किया और ‘पगड़ी’ पहनाकर सम्मानित किया.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe Beat Afghanistan, 1st T20I 2024 Video Highlights: पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से दी करारी शिकस्त, ब्रायन बेनेट ने खेली 49 रनों की उम्दा पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का हाइलाइट्स

Cold Wave Alert: दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट जारी

West Indies vs Bangladesh, 3rd ODI Match Preview: तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी वेस्टइंडीज, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Zimbabwe Beat Afghanistan, 1st T20I 2024 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से रौंदा, ब्रायन बेनेट ने खेली शानदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

\