प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम और मोहम्मद नशीद से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम और मोहम्मद नशीद से मुलाकात की.

नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

माले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम (Maumoon Abdul Gayoom) और मोहम्मद नशीद (Mohamed Nasheed) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर उनके बीच सार्थक बातचीत हुई. मोदी ने उपराष्ट्रपति फैसल नसीम से भी मुलाकात की. गयूम 1978 से 2008 के बीच 30 वर्ष तक मालदीव के राष्ट्रपति रहें.

मोदी ने ट्वीट किया,‘‘पूर्व राष्ट्रपति गयूम एक असाधारण स्टेट्समैन थे , जिन्होंने मालदीव गणराज्य की कर्मठता के साथ सेवा की. भारत और मालदीव गणराज्य के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा हुई.’’ प्रधानमंत्री ने नशीद से भी मुलाकात की. नशीद लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित मालदीव के पहले राष्ट्रपति थे. फिलहाल वह यहां की संसद -‘मजलिस’ के स्पीकर हैं.

यह भी पढ़ें : आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, बम धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता

नशीद से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया,‘‘मोहम्मद नशीद हमेशा से भारत और मालदीव के बीच मजबूत संबंधों के समर्थक रहे हैं. माले में हमारी शानदार मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई.’’ मोदी ने उप राष्ट्रपति नसीम से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘उप राष्ट्रपति फैसल नसीम आपसे मुलाकात करके प्रसन्न हूं. हमारी बातचीत भारत और मालदीव गणराज्य के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.’’

Share Now

\