देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. परेड और फ्लाईपास्ट के लिए परेड सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा "सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन. आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। #RepublicDay pic.twitter.com/HdKlwACz2e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2022
सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूँ।
आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
जय हिन्द! pic.twitter.com/jujYZVCn3C
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2022