प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर लगाया आरोप, कहा- अल्पसंख्यकों के मन से भय दूर करना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी दलों पर चुनावी लाभ के लिए अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों को अल्पसंख्यकों के मन से डर दूर करना चाहिए क्योंकि देश की समृद्धि के लिए सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी दलों पर चुनावी लाभ के लिए अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा और सहयोगी दलों को अल्पसंख्यकों के मन से डर दूर करना चाहिए क्योंकि देश की समृद्धि के लिए सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है. अल्पसंख्यकों का भरोसा और विश्वास जीतने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, "दुर्भाग्यवश, इस देश के अल्पसंख्यकों को डर के वातावरण में रखा गया है और चुनावों में उनका इस्तेमाल किया गया है."

उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करने की दिशा में काम करने के बजाय उनको गुमराह करने और डराने का काम किया गया है. मोदी ने कहा कि इस देश के गरीबों के साथ धोखा किया गया है.

यह भी पढ़ें: NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बड़बोले सांसदों को दी नसीहत, कहा- ‘छपास’ और ‘दिखास’ के मोह से बचना चाहिए

उन्होंने कहा, "हमने सबका साथ, सबका विकास के लिए काम किया है और अब हमें सबका विश्वास जीतने का प्रयास करना चाहिए." उन्होंने कहा, "जिसने हमें वोट दिया है वे हमारा हिस्सा हैं." उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए और किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

Share Now

\