PM Modi Casts Vote: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट, लोगों से भी की मतदान करने की अपील- VIDEO

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू शुरू. इस चरण में 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके साथ ही लोगों से भी मतदान करने के लिए अपील किया है.

PM Modi- Photo-ANI

PM Modi Casts Vote: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू है. इस चरण में 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके साथ ही लोगों से भी मतदान करने के लिए अपील किया है.

वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की ‘अग्निपरीक्षा’

 

पीएम मोदी ने किया मतदान:

पीएम मोदी ने किया मतदान:

प्रधानमंत्री ने हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.

बता दें कि, जिन राज्यों में आज मतदान हो रहा है उसमें गुजरात की 25 लोकसभा सीट भी शामिल हैं.

Share Now

\