प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहुंचेंगे केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज केरल पहुंचने वाले हैं.
तरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज केरल पहुंचने वाले हैं. मोदी जहां रात को 11.30 बजे कोच्चि पहुंचेंगे वहीं राहुल गांधी दोपहर को कोझिकोड पहुंचने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना होंगे. शनिवार की सुबह मोदी हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह प्रार्थना करने के लिए प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर जाएंगे.
इसके बाद वह शहर में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को देर रात वापस दिल्ली लौटेंगे. वहीं राहुल पिछले महीने हुए लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे. गौरतलब है कि राहुल को यहां से भारी मतों से जीत हासिल हुई थी.
राहुल ने ट्वीट किया, "मैं जल्द ही वायनाड, केरल आ रहा हूं, जिसके बाद दोपहर से लेकर रविवार तक स्थानीय नागरिकों से और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाला हूं." इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष कलिकावु, निलमूर, एडावन्ना और एरिकोड में भी रोड शो करने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी को वायनाड में 431,770 मतों से जीत हासिल हुई थी.