PM Modi In Agra (UP): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सबका साथ-सबका विकास की है, लेकिन सपा, कांग्रेस के INDI गठबंधन के लिए देश से भी पहले उनका वोट बैंक आता है. उनके लिए उनका वोट बैंक खास है. हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या हमारा घोषणापत्र हो हम संतृप्ति पर बल दे रहे हैं.
पीएम ने कहा कि SC, ST, OBC के हक पर डाका डालने और बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले INDI गठबंधन वालों दिवार पर लिखा हुआ पढ़ लो और सुन लो कि 'जब तक मोदी जिंदा है, तब तक ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा.
यूपी के आगरा में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे पीएम मोदी
#WATCH आगरा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "SC,ST,OBC के हक पर डाका डालने और बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले INDI गठबंधन वालों दिवार पर लिखा हुआ पढ़ लो और सुन लो कि 'जब तक मोदी जिंदा है तब तक ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा'। हमारा… pic.twitter.com/1XS3DvrTBz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
विपक्षी दलों को करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- हमारा संकल्प है- जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है वह लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा. आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, यह संविधान सभा में चर्चा करने के बाद तय हुआ है. भारत का संविधान भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण की सहमति नहीं देता है, लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो आए दिन बाबा साहेब, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ा देती है.
'इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अपने घोषणापत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की. देश की अदालत कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी है. इसीलिए कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है... उन्होंने तरीका निकाला है कि जो OBC का 27% का कोटा है उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का INDI गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है. कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है. हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है।"
'हमारे देश ने हमने तुष्टीकरण की राजनीति बहुत देखी है, इसने देश को टूकड़ो-टूकड़ो में बांट दिया है, इसने सच्चे और ईमानदार के हक को डूबोया है. इसलिए मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करके संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है'.