राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने की श्रीलंका में हुए हमलों की निंदा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए आत्मघाती विस्फोटों में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा की..

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए आत्मघाती विस्फोटों में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा की और कहा कि श्रीलंका के साथ भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. कोविंद ने ट्वीट किया, "श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों की भारत निंदा करता है और श्रीलंका की जनता और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है."

उन्होंने कहा, "निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले ऐसे निर्थक हिंसा का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. हम श्रीलंका के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं."

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: कोलंबो में 8वां धमाका, अब तक 190 की मौत, 500 से ज्यादा घायल

मोदी ने कहा, "श्रीलंका में हुए भयावह विस्फोटों की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना और घायलों के साथ प्रार्थना है." कोलंबो और अन्य स्थानों पर रविवार को ईस्टर के मौके पर चर्चो और होटलों में विस्फोट हुआ.

Share Now

\