
AAP vs BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक नया वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उनके नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. AAP का दावा है कि प्रवेश वर्मा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में AAP की एलईडी वैन में तोड़फोड़ की. पार्टी का कहना है कि BJP के गुंडे चुनावी प्रचार में हस्तक्षेप कर रहे हैं और खुली सड़क पर आतंक मचा रहे हैं. AAP ने आरोप लगाया है कि ये गुंडे वही हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया था.
AAP का यह भी कहना है कि दिल्ली पुलिस इन हमलावरों को संरक्षण दे रही है, और चुनाव आयोग इस घटनाक्रम पर चुप है.
प्रवेश वर्मा के कार्यकर्ताओं ने की AAP की LED Van में तोड़फोड़
हार सामने देखकर AAP को प्रचार करने से रोक रहे BJP के गुंडे, खुलेआम सड़क पर मचाया आतंक‼️
BJP और उसके नेता प्रवेश वर्मा के गुंडे दिनदहाड़े दिल्ली पुलिस के सामने AAP की LED Van को तोड़ रहे हैं।
इनमें से कुछ गुंडे प्रवेश वर्मा के ख़ास हैं, जिन्होंने पिछले दिनों @ArvindKejriwal जी… pic.twitter.com/J0djnjTmns
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2025
भाजपा ने सारी हदें पार दीं: AAP
आप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''पूरी दिल्ली भाजपा के गुंडों के हवाले हो गई है. दिल्ली में भाजपा के गुंडों की गुंडागर्दी सारी हदें पार कर चुकी है. वे खुलेआम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और चुनाव आयोग भी बेशर्मी की चादर ओढ़े बैठा है.''