प्रशांत किशोर ने किया राहुल गांधी का शुक्रिया, कहा- कांग्रेस शासित राज्यों में CAA और NRC नहीं लागू होने दें

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, CAA और NRC के खिलाफ जंग में साथ आने के लिए राहुल गांधी को धन्‍यवाद. उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सहमत करेंगे कि कांग्रेस शासित राज्य एनआरसी लागू नहीं करने का ऐलान करेंगे.

प्रशांत किशोर (Photo Credits: IANS)

जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत क‍िशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्‍यवाद दिया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, CAA और NRC के खिलाफ जंग में साथ आने के लिए राहुल गांधी को धन्‍यवाद. उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सहमत करेंगे कि कांग्रेस शासित राज्य एनआरसी लागू नहीं करने का ऐलान करेंगे. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'CAA और NRC के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए शुक्रिया राहुल गांधी. लेकिन आप जानते हैं कि जन आंदोलन के आलावा हमें ऐसे राज्यों की जरूरत है, जो कि एनआरसी को रोकने के लिए उसे 'नो' कह सकें. हमें उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी को सहमत करेंगे कि जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वे आधाकारिक तौर पर एनआरसी लागू नहीं करने का ऐलान करेंगे.'

प्रशांत किशोर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री मुझे सूचित करने की बजाय कांग्रेस पार्टी की अध्‍यक्ष की ओर से एक आधिकारिक बयान साझा किया जाए जिसमें कांग्रेस शासित राज्‍यों में एनआरसी को नहीं लागू करने का ऐलान किया जाए. प्रशांत किशोर ने लिखा, मुझे माफ करें, नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ वोट करने से यह नहीं रूका लेकिन राज्‍य अगर एनआरसी को ना कहेंगे तो यह रुक जाएगा. इसलिए कंफ्यूज न हों.'

यह भी पढ़ें- NRC पर बवाल: प्रशांत किशोर ने कहा- ये नागरिकता की नोटबंदी जैसा, गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. 

प्रशांत क‍िशोर का ट्वीट 

CAA और एनआरसी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था, 'कांग्रेस पार्टी सड़कों पर नहीं है. उसका शीर्ष नेतृत्‍व सीएए-एनआरसी को लेकर चल रहे जनविरोध से गायब है.' सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं ने राजघाट पर सत्याग्रह किया. जिसके बाद प्रशांत कुमार ने राहुल गांधी का धन्यवाद किया. इससे प्रशांत किशोर ने कहा था, कि देशव्‍यापी एनआरसी का विचार नागरिकता की नोटबंदी की तरह से है.

Share Now

\