Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में यह जानकारी दी है. बयान में कहा गया, "श्री प्रणब मुखर्जी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं लेकिन वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: PTI)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  (Pranab Mukherjee) की मेडिकल कंडीशन में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में यह जानकारी दी है. बयान में कहा गया, "श्री प्रणब मुखर्जी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं लेकिन वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उहें कुछ पुरानी अन्य बीमारियां भी हैं. विशेषज्ञों की टीम बारीकी से उनकी स्थिति पर नजर रख रही है."

84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सोमवार को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद एक जीवन रक्षक आपातकालीन सर्जरी की गई थी. इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. उनका कोविड-19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया था. अस्पताल के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़े: Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, आर्मी हॉस्पिटल ने बताई दिग्गज नेता की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, "एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं."


संबंधित खबरें

PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, 'राजनीति के बेहतरीन कूटनीतिज्ञ' के रूप में किया याद

Pranab Mukherjee's Death Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि, अमित शाह समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

WB Assembly Elections 2021: टीएमसी से बीजेपी में गए दिनेश त्रिवेदी का ममता बनर्जी पर वार, बताया कैसे उनकी करनी और कथनी में है फर्क?

Year Ender 2020: इंटरनेट और अभिव्यक्ति की आजादी, भूमि अधिग्रहण के उपयोग समेत सुप्रीम कोर्ट द्वारा 5 प्रमुख फैसलों पर एक नज़र

\