Pranab Mukherjee Death Rumours: प्रणब मुखर्जी के निधन की उड़ी अफवाह, बेटे अभिजीत और बेटी शर्मिष्ठा ने कहा-ये झूठ, वो अभी भी वेंटिलेटर पर

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रणब दा को राजधानी दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army's Research and Referral Hospital) मे भर्ती कराया गया है. एक तरफ उनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके निधन की अफवाह उड़ी है. सोशल मीडिया पर यह फर्जी खबर बड़ी तेजी से वायरल हुआ है. इन खबरों पर उनके बेटी अभिजीत मुखर्जी और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 13 अगस्त. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former Presidenr Pranab Mukherjee) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रणब दा को राजधानी दिल्ली के  आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army's Research and Referral Hospital) मे भर्ती कराया गया है. एक तरफ उनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके निधन की अफवाह उड़ी है. सोशल मीडिया पर यह फर्जी खबर बड़ी तेजी से वायरल हुआ है. इन खबरों पर उनके बेटी अभिजीत मुखर्जी और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व राष्ट्रपति  के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके बताया कि प्रणब मुखर्जी जिंदा हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे और 10 अगस्त को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (R&R) अस्पताल में उनकी ब्रेन क्लॉट की सर्जरी हुई ​थी. यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्टेबल, अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी जानकारी

अभिजीत मुखर्जी का ट्वीट-

वहीं शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी हैं.मैं खासकर मीडिया से अनुरोध करती हूं कि मुझे कॉल न करें क्योंकि मुझे अस्पताल से किसी भी अपडेट के लिए अपने फोन को फ्री रखने की जरूरत है.

शर्मिष्ठा मुखर्जी का ट्वीट-

वहीं दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह कोई बदलाव नहीं आया. वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. प्रणब दा ने अपने लंबे राजनीतिक सफर के दौरान विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री जैसे पद भी संभाले हैं. वे साल 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति पद पर थे.

Share Now

\