उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी का बड़ा बयान, कहा- रक्षा सलाहकार समिति से हटाई जाएंगी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा बुधवार को संसद में, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान की गुरुवार को बीजेपी ने निंदा की, और कहा कि उसने उन्हें रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति से हटाने का निर्णय लिया है. यह सुनते ही बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर खड़ीं होकर चीख पड़ीं. उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताते हुए ए. राजा के बयान का विरोध किया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) द्वारा बुधवार को संसद में, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान की गुरुवार को बीजेपी ने निंदा की, और कहा कि उसने उन्हें रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति से हटाने का निर्णय लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान निंदनीय है और बीजेपी ऐसे बयानों का और ऐसी विचारधारा का कत्तई समर्थन नहीं करती है."
उन्होंने कहा, "हमने प्रज्ञा को रक्षा सलाहकार समिति से हटाने का निर्णय लिया है और उन्हें इस सत्र में पार्टी की संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं होने दिया जाएगा." रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में प्रज्ञा के बयान की निंदा करते हुए कहा, "नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने की बात तो दूर, हम उन्हें देशभक्त मानने की सोच की ही निंदा करते हैं. महात्मा गांधी हम लोगों के आदर्श हैं. वह पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और भविष्य में भी मार्गदर्शक रहेंगे. उनकी विचारधारा उस समय भी प्रासंगिक थी, आज भी है और आगे भी रहेगी."
गौरतलब है कि बुधवार को एसपीजी संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान द्रमुक सांसद ए. राजा ने बहस के दौरान महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नाथूराम गोडसे के बयान का जिक्र किया. यह सुनते ही बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर खड़ीं होकर चीख पड़ीं. उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताते हुए ए. राजा के बयान का विरोध किया. बीजेपी ने प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की 21 सदस्यीय सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया था, जिसके अध्यक्ष रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं.