Praful Patel Property Attached, मुंबई, 21 जुलाई: मुंबई से एक सबसे बड़ी खबर सामने आई है. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मुंबई में प्रफुल्ल पटेल के घर को जब्त कर लिया है. यह एनसीपी के लिए बड़ा झटका है. प्रफुल्ल पटेल से ईडी पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है. उसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है. प्रफुल्ल पटेल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के करीबी के तौर पर जाने जाते हैं. मैं नए सिरे से शिवसेना बनाने के लिए निकला हूं: आदित्य ठाकरे
जिस तरह से ईडी ने उनकी संपत्ति, संपत्ति के लेन-देन के रिकॉर्ड में अनियमितता पाई थी. इसके चलते प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कार्रवाई की गई. सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई मुंबई के सीजी हाउस स्थित एक घर में की गई है. ईडी ने यह कार्रवाई इकबाल मिर्ची के साथ लेनदेन के सिलसिले में की है.
Underworld gangster Iqbal Mirchi case | ED attaches property of NCP leader and MP Praful Patel. ED confiscated the property of Ceejay house building located in Worli area of Mumbai
— ANI (@ANI) July 21, 2022
ईडी ने प्रफुल्ल पटेल से दो बार पूछताछ की थी, लेकिन उस पूछताछ से कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली. अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ प्रफुल्ल पटेल के लेन-देन की जानकारी सामने आई थी. पता चला कि दीपक सलवार एयर सेक्टर में एविएशन डील में शामिल था. प्रफुल्ल पटेल को भी 6 जून को सांशियात लेनदेन के सिलसिले में पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया था. इससे अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन वाले वित्तीय लेनदेन का पर्दाफाश हुआ.
वर्ली में सीजे हाउस एक बड़ी इमारत है. इस इमारत के बनने से पहले वहां एक छोटी सी इमारत थी. इमारत का मालिक गैंगस्टर इकबाल मिर्ची था. यह पता चला कि प्रफुल्ल पटेल की कंपनी द्वारा इमारत का पुनर्विकास किया गया था. पता चला कि पटेल की कंपनी ने उस इमारत में जमीन के बदले में इकबाल मिर्ची और उसके रिश्तेदारों को जमीन और पैसा दिया था. इस मामले में भी गबन का अंदेशा था. ईडी ने दस्तावेजों की जांच की. कई दिनों से जांच चल रही थी. आखिरकार इस मामले में प्रफुल्ल पटेल से दो बार पूछताछ करने के बाद ईडी ने सीजे हाउस में उनके घर को सीज कर दिया है.