शरद पवार के सबसे करीबी प्रफुल्ल पटेल ED के समक्ष हुए पेश
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली :  पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) कथित करोड़ों रुपये के उड्डयन घोटाले से एयर इंडिया (Air India) को हुए घाटे को लेकर चल रही धन शोधन जांच के सिलसिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. अधिकारियों ने बताया कि पटेल यहां सुबह करीब साढ़े दस बजे एजेंसी के समक्ष पेश हुए.

उनका बयान धन शोधन निरोधक कानून (Anti Money Laundering) के तहत दर्ज किया जाएगा. समझा जाता है कि पटेल से कई सवाल पूछे जाएंगे. यह मामला अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट्स तय करने में कथित अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज की गई आपराधिक शिकायत से सामने आया. इसमें राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को घाटा हुआ.

यह भी पढ़ें : दीपक तलवार केस: NCP के दिग्गज नेता और शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल को ED ने किया समन

जांच एजेंसी ने अदालत में हाल ही में जो आरोपपत्र दायर किया उसमें पटेल (62) को ऐसे व्यक्ति के तौर पर नामजद किया गया जिसे उड्डयन लॉबिस्ट दीपक तलवार जानता है. ईडी ने कुछ समय पहले तलवार को गिरफ्तार किया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता को मामले में बतौर आरोपी नामजद नहीं किया गया है. पटेल 2004 और 2011 के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रभारी रहे हैं.

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ईडी पहले ही सरकारी एयरलाइन और उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधन में कई लोगों से पूछताछ कर चुका है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य पटेल से तलवार के बयानों और खुलासों के बारे में पूछताछ की जा सकती है. मामले में ईडी के आरोपपत्र में तलवार को नामजद किया गया है और दावा किया है कि वह पटेल के नियमित संपर्क में था. आरोपपत्र के अनुसार, तलवार ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर निजी एयरलाइनों के लिए अनुचित लाभ हासिल किए.