Karnataka Assembly Elections 2018: दक्षिणी राज्य कर्नाटक में शनिवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. राज्य में शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. चुनाव संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल पर चर्चा शुरू हो गई है. कई चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में सत्ताधारी कांग्रेस के ही सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाया है. हालांकि ABP और Republic ने बीजेपी को नंबर-1 के रूप में दिखाया. जेडीएस को सभी चैनलों ने तीसरे नंबर पर रखा है.
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है. इन चुनावों के नतीजे 15 मई को आएंगे. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान लगाया जा रहा है.
Aaj Tak के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
कांग्रेस- 106-118
बीजेपी- 79-92
जेडीएस- 22-30
अन्य - 1-4
ABP के पोल में बीजेपी आगे
कांग्रेस- 88
बीजेपी- 107
जेडीएस- 25
अन्य - 4
Republic के सर्वे में भी बीजेपी आगे
कांग्रेस- 87-99
बीजेपी- 95-114
जेडीएस- 21-30
अन्य - 3
Times Now के सर्वेक्षण में कांटे की टक्कर
कांग्रेस- 97
बीजेपी- 94
जेडीएस- 28
अन्य - 3
Todays Chanakya के सर्वे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत
कांग्रेस: 73
बीजेपी: 120
जेडीएस: 26
अन्य: 03
वैसे ज्यादातर सर्वे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है. वहीं, एच डी देवेगौड़ा की जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. चुनावी मैदान में कुल 2,654 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनमें 219 महिलाएं हैं. कांग्रेस के कुल 222, भाजपा और जेडी-एस के 201-201, अन्य पार्टियों के 800 और 1,155 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.
बेंगलुरू से लगभग 450 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसुरू के चामुंडेश्वरी और विजयपुरा जिले के बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं.