मुम्बई: महाराष्ट्र कांग्रेस की नेता यशोमति ठाकुर ( Yashomati Thakur) ने आरोप लगाया है कि दक्षिण मुम्बई के सेंट जार्ज अस्पताल में इलाज करा रहे कर्नाटक से उनकी पार्टी के विधायक श्रीमंत पाटिल से पुलिस ने उन्हें नहीं मिलने दिया. पाटिल ने बृहस्पतिवार को सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें इस सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
कर्नाटक के पार्टी मामलों की प्रभारी कांग्रेस सचिव ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार रात उन्हें पाटिल से मिलने से रोक दिया. बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के करीब 14 से ज्यादा विधायकों को इस्तीफा देने के बाद कुमार स्वामी सरकार पर संकट के बदल टकराने लगे हैं. उनकी सरकार को लेकर कहा जा रहा है कि कभी भी उनकी सरकार अल्पमत में आ सकती है और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.