Kolkata Rape Murder Case: 'अस्पतालों और गर्ल्स हॉस्टलों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग अनिवार्य', महिला सुरक्षा को लेकर ममता सरकार का बड़ा फैसला; VIDEO

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के रेप और मर्डर की भयावह घटना के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर ''Rattirer Shashi- Helpers of Night'' कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है.

Mamta Banarjee | Photo- ANI

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के रेप और मर्डर की भयावह घटना के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर ''Rattirer Shashi- Helpers of Night'' कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और महिला छात्रावासों में नाइट शिफ्ट में काम करने वाली छात्राओं के लिए सुरक्षित कार्य स्थितियां प्रदान करना है. 'रैटिरर शशि- हेल्पर्स ऑफ नाइट' के तहत किए गए सुरक्षा उपायों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय, सूनसान स्थानों पर पूर्ण सीसीटीवी कवरेज, अस्पतालों और गर्ल्स हॉस्टलों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस स्टेशन से जुड़े अलार्म के साथ एक विशेष ऐप को फोन में इंस्टॉल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

पश्चिम बंगाल सरकार ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह घोषणा किया कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता पुलिस बैरक पहुंची CBI की टीम, गिरफ्तार आरोपी के बारे में ली जानकारी

महिला सुरक्षा को लेकर ममता सरकार का बड़ा फैसला

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय सुझाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बता दें, इस दुखद घटना ने पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा और उनके काम करने की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है.

Share Now

\
\