कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस जाने से पहले DND पर लगा पुलिस पहरा

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलने जा रहे हैं. जिसको लेकर डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं के अलावा भीम सेना के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने आईएएनएस को बताया, अभी हमारे पास उनके आने की कोई सूचना नहीं है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस जाने से पहले DND पर लगा पुलिस पहरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलने जा रहे हैं. जिसको लेकर डीएनडी पर कांग्रेस (Congress) कार्यकतार्ओं के अलावा भीम सेना के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल डीएनडी (Police Force) पर लगा रखा है. अभी ये कह पाना मुश्किल होगा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी बॉर्डर में एंट्री मिलेगी या नहीं.

दरअसल गैंगरेप और बर्बरता का शिकार हुई 20 साल की पीड़िता की इलाज के दौरान मौत और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से रात के अंधेरे में परिवार की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को जाएंगे हाथरस, दुष्कर्म की पीड़िता से करेंगे मुलाकात

एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने आईएएनएस को बताया, अभी हमारे पास उनके आने की कोई सूचना नहीं है. हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि वो आ रहीं है. फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा. जनाकारी के अनुसार, हाथरस में पीड़िता के घर पर पुलिस पहरा बढ़ा दिया गया है. वहीं पीड़ित के घर के कुछ दूरी पर ही पुलिस ने बेरिकेड लगा रखे हैं और किसी को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.


संबंधित खबरें

UP Police Constable Results: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी घोषित, uppbpb.gov.in पर चेक करें कट ऑफ और मेरिट लिस्ट

महाकुंभ में साजिश के तहत हुई भगदड़? 16 हजार मोबाइल नंबरों के डेटा की जांच कर रहा यूपी STF

Lucknow Bank Heist: लखनऊ बैंक डकैती कांड में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 2 बदमाश एनकाउंटर में ढेर, IOB के 42 लॉकर काट ले गए थे आरोपी (Watch Video)

UP Police Physical Test: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

\