पीएम मोदी के इस ट्वीट पर खुशी से गदगद हो गए अखिलेश यादव, ट्वीट कर कहा- दिल खुश हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से 'महापरिवर्तन' की अपील कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं

पीएम मोदी और अखिलेश यादव ( फोटो क्रेडिट - PTI )

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र के महासमर में उतरने को तैयार हैं. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें और वोट डालें इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के दौरान अधिक से अधिक वोटरों खासकर युवाओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए खूब प्रयास कर रहे है. उन्होंने बुधवार को राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से वोटरों को जागरूक करने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एम.के. स्टालिन को टैग कर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इन सभी से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करने के लिए कहा था. जिसके बाद यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए उनकी तारीफ कर बैठें.

यह भी पढ़ें:- आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजारिश का कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से 'महापरिवर्तन' की अपील कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं. मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी. 91 सीटों के लिए (20 राज्यों में) मतदान 11 अप्रैल को, 97 सीटों के लिए (13 राज्य) मतदान 18 अप्रैल को, 115 (14) के लिए 23 अप्रैल को, 51 (सात) के लिए छह मई को, 59 (सात) के लिए मतदान 12 मई को और 59 सीटों (आठ राज्य) के लिए मतदान 19 मई को होगा. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से अधिक है. इसमें से कोई 1.50 करोड़ पहली बार मतदाता बने हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है.

Share Now

\