पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात खत्म, करीब 40 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच चली बातचीत
पीएम मोदी और शी जिनपिंग (Photo Credit-ANI)

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच शनिवार को हुई अनौपचारिक मुलाकात खत्म हो गई है. दोनों नेताओं के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सिर्फ ट्रांसलेटर ही मौजूद थे. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर दोनों देश अलग-अलग प्रेस रिलीज जारी करेंगे. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी. भारत की ओर से एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग साथ में लंच करेंगे. लंच के बाद शी जिनपिंग चेन्नई के लिए रवाना होंगे और क़रीब डेढ़ बजे वे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) दो दिन के भारत दौर पर आए हैं. शनिवार को शी जिनपिंग के दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. शी जिनपिंग शुक्रवार को भारत आए थे.

यह भी पढ़ें- ममल्लापुरम बीच पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान, समुद्र तट पर की साफ-सफाई, खुद उठाया कचरा- देखें VIDEO. 

पीएम मोदी शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात खत्म-

शुक्रवार को पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. रात को मोदी और शी जिनपिंग ने डिनर पर करीब ढाई घंटे तक चर्चा की थी. दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद, व्यापारिक संतुलन पर बात हुई. शी चिनफिंग की मेजबानी के लिए पीएम मोदी ने तमिलनाडु की पारपंरिक वेशभूषा धोती, सफेद कमीज और अंगवस्त्रम पहना था.