लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पार्टी अपनी विश्वसनीयता और जनता का भरोसा खो चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस (Congress) और उसके गठबंधन सहयोगियों की यह कहते हुए निंदा की कि वे अपनी विश्वसनीयता और जनता का भरोसा खो चुके हैं...
भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस (Congress) और उसके गठबंधन सहयोगियों की यह कहते हुए निंदा की कि वे अपनी विश्वसनीयता और जनता का भरोसा खो चुके हैं. मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. वे देश की जनता का भरोसा खो चुके हैं." उन्होंने कहा कि लोग आज मानने लगे हैं कि दिल्ली में पहली बार इस तरह की सरकार दिल्ली में बनी है, जो देश के विकास के लिए गंभीरता से काम मर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा, "विपक्ष दिन-राज झूठे आरोप लगा रहा है. उनके पास देश को आगे ले जाने का कोई दृष्टिकोण नहीं है. उनके पास न कोई विजन है, न मिशन है, न नीति है और न नेता है. विपक्ष के पास सिर्फ एकमात्र एजेंडा है तोदी हटाओ." उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़कर जनता की आस्था को नष्ट करने की साजिश रची है.
मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमारी आस्था और हमारी परंपरा को नष्ट करने के लिए एक साजिश रची है. यह साजिश हिंदुओं को आतंवाद से जोड़ने की थी."
मोदी ने कहा, "कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. कांग्रेस का इतिहास यह रहा है कि यह सत्ता के लिए देश को बांट सकती है. सत्ता के लिए वंदे मातरम को टुकड़े टुकड़े कर सकती है और यह सत्ता के लिए राज्यों को बांट सकती है." उन्होंने कहा चौकीदार कांग्रेस की हर साजिश के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.