पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोले- कांग्रेस ने सेना को निहत्था बनाए रखा, विपक्षी पार्टी नहीं चाहती वायुसेना मजबूत हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राफेल सौदे (Rafale Deal) पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अपने शासन में सेना (Army) को निहत्था बनाकर रखा और वह नहीं चाहती कि देश की वायुसेना (Air Force) मजबूत हो. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस किसके फायदे के लिए राफेल सौदा रद्द कराना चाहती है? लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में गुरुवार को हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमारे शासनकाल में सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) करने के बाद कांग्रेस ने कहा था कि उनकी सरकार के शासनकाल में भी ऐसा लक्षित हमला किए गए थे. उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस ने सेना का ऐसा हाल बना रखा था कि वे उस समय निर्णय ले ही नहीं सकते थे. उन्होंने कहा कि आप सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सोच भी नहीं सकते थे? मोदी ने कहा कि राफेल सौदे पर विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक-एक कर दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि हमारी वायुसेना मजबूत हो. मैं डंके की चोट पर गंभीर आरोप लगा रहा हूं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आप किस कंपनी के लिए खेल रहे हैं. आप चाहते हो कि राफेल सौदा रद्द हो. मैं पूछता हूं कि कौन लोग हैं जिनके लिए आप इसके पीछे पड़े हो. मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आपने तीस साल तक देश की सेना को निहत्था बनाकर रखा. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और संप्रग के कालखंड में रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम हो ही नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि जब मैंने सोचा कि कांग्रेस के लोग राफेल पर झूठ इतने भरोसे से क्यों बोलते हैं? मुझे पता चला कि वे मानकर चलते हैं कि कोई रक्षा सौदा बिना दलाली के हुआ ही नहीं तो अब कैसे हो सकता है. जब पारदर्शिता से, ईमानदारी से देश की वायुसेना को मजबूत करने का काम हो रहा है तो कांग्रेस के लोग बौखला जाते हैं.

मोदी ने विदेश से क्रिश्चियन मिशेल समेत तीन बिचौलियों के भारत प्रत्यर्पण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोगों के चेहरे उतरे हुए हैं क्योंकि एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन राजदार पकड़कर यहां लाए गए हैं. मोदी ने कहा कि 2009 में सेना ने 186000 बुलेट प्रूफ जैकेटों की मांग की, लेकिन 2014 तक एक भी नहीं खरीदी गई. हमने 2016 में 50 हजार और 2018 में पूरी एक लाख 86 हजार जैकेट जवानों तक पहुंचा दी. उन्होंने कहा कि अगर 2014 के बाद भी यूपीए सरकार बनी होती तो देश का गौरव तेजस विमान जमीन पर ही खड़ा रह जाता. हमने 2016 में 83 तेजस विमान खरीदने की सहमति दी. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की रक्षा कर रहे नौजवानों के लिए आपकी इतनी संवेदनहीनता क्यों थी? आपने सेना, वायुसेना, नौसेना की आवश्यकताओं को नजरअंदाज क्यों किया.

पीएम मोदी ने आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार के 55 साल के कार्यों की तुलना अपनी सरकार के 55 महीनों के कामकाज से करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल के साल सत्ताभोग वाले थे जबकि बीजेपी की सरकार सेवाभाव वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहचान पारदर्शिता, ईमानदारी और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने, जनता के लिए तेज गति से काम करने के रूप में बनी है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के सत्ताभोग के 55 साल और हमारे सेवाभाव के 55 महीने हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़े. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- एक बार मोदी जी से मेरी डिबेट करा दो, भाग जाएंगे, डरपोक आदमी हैं, देखें VIDEO

उन्होंने कहा कि हमारे पास समर्पण भाव है इसलिए दो सीटों से यहां तक पहुंच गए और अभिमान के कारण आप (कांग्रेस) 44 रह गए. मोदी ने सरकार के खिलाफ लगाये गये विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुये कहा कि यह चुनावी वर्ष है, इसलिये हर किसी की कुछ न कुछ बोलने की मजबूरी भी है. उन्होंने कहा ‘‘यह सही है कि यहां से हमें जनता के बीच जाकर अपने काम का हिसाब देना होता है. मैं आप सभी को चुनावी मैदान में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिये शुभकामनायें देता हूं. प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में नयी पीढ़ी, खासकर पहली बार मतदाता बनने जा रहे युवा मतदाताओं की अहम भूमिका का जिक्र करते हुये कहा कि इस चुनाव में युवा पीढ़ी राष्ट्र को नयी दिशा देने में मददगार साबित होगी.

मोदी ने सरकार की राह में आ रही बाधाओं के बावजूद विकास के मार्ग पर देश के अग्रसर होने का दावा करते हुये कहा कि चुनौतियों को चुनौती देना जिस देश का स्वभाव होता है वही देश आगे बढ़ता है. उन्होंने 55 साल के सत्ताभोग और 55 महीने की तुलना करते हुये कहा कि यूपीए के कार्यकाल में भारत जीडीपी के आधार पर 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और आज देश छठे पायदान पर आ गया है. उन्होंने कहा कि स्टील उत्पादन, दूध उत्पादन में अव्वल और मोबाइल फोन निर्माण में भारत आज दुनिया में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने सरकार की आलोचना का स्वागत करते हुये कहा ‘‘मोदी और भाजपा की आलोचना करना ठीक है. लेकिन ऐसा करते हुये देश की बुराई करना ठीक नहीं है. हमें यह सोचना होगा कि लंदन में प्रेस कांफ्रेंस कर झूठ बोलना कितना अच्छा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सच सुनने की आदत खत्म होने का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.’’ उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपातकाल लगाया हो, सेना पर तख्तापलट का आरोप लगाया हो, योजना आयोग को जोकरों का समूह कहा हो, देश के मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग की साजिश रच कर न्यायपालिका को धमकाने की कोशिश की हो, राज्यों में चुनी हुयी कई सरकारों को बर्खास्त किया हो, वे हम पर संस्थाओं को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा संप्रग शासनकाल में कैबिनेट के एक फैसले से संबंधित दस्तावेज को फाड़े जाने की विगत में हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस हमारी संस्थाओं का कितना सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें डरना ही होगा. ऐसे लोगों से लड़ने के लिये जिंदगी खपाई है. देश में चोर, लुटेरों को डर खत्म हो गया था, ऐसे लोगों के मन में डर पैदा करने के लिये जनता ने मुझे बिठाया है.

भाषा इनपुट