संसद शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- पार्टी से ज्यादा राष्ट्रीय हित को महत्व दिया जाना जरुरी
सार्वजनिक हित से संबंधित मुद्दों पर व्यापक बहस का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों की चिंताओं से ज्यादा राष्ट्रीय हित को महत्व दिया जाएगा.....
नई दिल्ली: सार्वजनिक हित से संबंधित मुद्दों पर व्यापक बहस का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों की चिंताओं से ज्यादा राष्ट्रीय हित को महत्व दिया जाएगा. उनकी यह टिप्पणी संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आई है. मोदी ने कहा, "संसद का शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है. महत्वपूर्ण विधायी बिल लंबित हैं, जो भारत के लोगों के हित में हैं. मुझे उम्मीद है कि कार्यवाही सुचारु रूप से होगी और सदस्यों के बीच खुलकर बहस होगी."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र में कामकाज अधिक होगा. हम कड़ी मेहनत करने और लंबित विधायी एजेंडे को पूरा करने का प्रयास करें. हमेशा पार्टी के विचारों पर राष्ट्रीय हित की विजय हो." संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हुआ. करीब महीने भर तक चलने वाले इस सत्र में 20 बैठकें होंगी और यह 8 जनवरी तक जारी रहेगा.
संसदीय मामलों के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सत्र के दौरान 45 विधेयकों और एक वित्तीय विधेयक पेश किए जाएंगे. मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अध्यादेश, भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council of India) (संशोधन) अध्यादेश और कंपनियों (संशोधन) अध्यादेश की जगह तीन विधेयकों को पारित किया जाना है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने RLSP के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा किया स्वीकार
सत्र के दौरान उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) संशोधन विधेयक और मानव तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक जैसे कुछ महत्वपूर्ण लंबित कानूनों पर भी विचार किए जाने की उम्मीद है.