प्रभावी होने के बजाय PMO को कुशल बनाना चाहता हूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (POM) के कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा कि वह पीएमओ को प्रभावी से ज्यादा कुशल बनाना चाहते हैं.

पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (POM) के कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा कि वह पीएमओ को प्रभावी से ज्यादा कुशल बनाना चाहते हैं. इससे पहले, अपने कार्यकाल के दौरान समर्थन देने के लिए उन्होंने कार्यालय के स्टाफ व उनके परिवार का आभार जताया और उनका शुक्रिया अदा किया.

यहां अपने स्टाफ के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "काम करने के प्रभावी तरीके में हर कदम पर यह सुनिश्चत करना पड़ात है कि आदेशों का पालन किया गया है या नहीं. इस तरह के काम में (प्रभावी तरीके से काम करने में) हमेशा तनाव रहता है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं चाहता कि इतने बड़े शासन में, पीएमओ प्रभावी हो. मैं चाहता हूं कि यह कुशल हो. मैंने पिछले पांच वर्षो में आपके साथ यह देखा है कि कुशलता के साथ परिणाम में तेजी आती है और बदलाव तेजी से देखे जाते हैं."

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMO स्टाफ से की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने कहा, "आपके समर्थन के लिए शुक्रिया. देश और दुनिया यही सोचती है कि प्रधानमंत्री कामयाब हुआ है, लेकिन सच्चाई यही है कि बिना टीम के अच्छे परिणाम नहीं आ सकते हैं." मोदी ने टीम के सदस्यों को दिए अपने भाषण में उनके योगदान का जिक्र किया और कहा, "हमारे सफर में आपके परिवार वालों ने भी बड़ी भूमिका निभाई. उनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं था. मैं आपके परिवार वालों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं."

उन्होंने कहा कि वह सत्ता में इसलिए आए हैं, ताकि आम आदमी के जीवन में बदलाव ला सकें. मोदी ने कहा, "इस बदलाव का श्रेय मुझे मिलता है. लेकिन इसका श्रेय मेरी समर्पित टीम को जाना चाहिए. प्रधानमंत्री केवल नीतियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं लेकिन उन्हें सच्चाई में पूरा करने के लिए पीएमओ काम करता है."

Share Now

\