कांग्रेस एक 'लॉलीपॉप कंपनी', उसे किसानों की चिंता नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी को एक 'लॉपीपॉप कंपनी' बताया, जिसे देश के किसानों की कोई वास्तविक चिंता नहीं है.....
गाजीपुर/उत्तरप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और पार्टी को एक 'लॉपीपॉप कंपनी' (Lollipop Company) बताया, जिसे देश के किसानों की कोई वास्तविक चिंता नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को कांग्रेस की ओर से किए गए वादों से सावधान रहने को कहा.
उन्होंने कांग्रेस द्वारा हाल ही में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में जीत के बाद किसानों की कर्जमाफी को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग अल्पकालिक फायदा पहुंचाने के लिए घोषणाओं और वादों से आपको लुभाने की कोशिश करेंगे, लेकिन इनसब से आपकी मदद नहीं होगी."
उन्होंने कहा, "तात्कालिक फायदे के लिए की गई घोषणाएं कभी सार्थक नहीं हो सकतीं. ये सभी घोषणाएं लोगों को मूर्ख बनाने के लिए की गई हैं." मध्यप्रदेश में यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतार का संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा कि यह उदाहरण है कि वोट पाने के लिए जल्दबाजी में किए गए वादे का क्या परिणाम हो सकता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कालाबाजारी करने वाले मैदान में आ गए हैं और लोगों को उनके लिए मतों की कीमत चुकानी पड़ रही है, जिन्होंने फर्जी व खोखले वादे किए थे.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- तीन राज्यों में कांग्रेस जीती नहीं, बीजेपी हारी है
मोदी ने इसके साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस समर्थित जद (एस) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था और उसने वहां पिछले दरवाजे से सरकार बनाई, राज्य के किसानों को ठगा गया. मोदी ने लोगों से ऐसे खेल समझने की अपील करते हुए कहा, "उन्होंने किसानों को कर्जमाफी का लॉलीपॉप दिया, मतों को चुराया गया, लेकिन अभी तक केवल 800 किसानों का ही कर्ज माफ किया गया है."