प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? बीजेपी नेता ने किया नामित
पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

चेन्नई: तमिलनाडु की BJP अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोमवार को कहा कि ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी’’ स्वास्थ्य योजना शुरू करने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ‘नामित’ किया है. सूबे के बीजेपी प्रमुख के कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके पति प्रोफेसर पी सुंदरराजन ने भी मोदी को नोबेल के लिए नामित किया है. उनके पति एक निजी विश्वविद्यालय में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू करने के लिए तमिलिसाई सुंदरराजन ने पीएम मोदी का नाम नोबेल पीस प्राइज के लिए नामित किया है.

बता दें कि अगले वर्ष 31 जनवरी तक किसी भी व्यक्ति को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है. हर वर्ष सितंबर महीने से इस पुरस्कार के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.यह भी पढ़े-देश की बड़ी न्यूज एजेंसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जोड़ा अशोभनीय शब्द, बवाल के बाद सुधारी गलती

ज्ञात हो कि बीते रविवार को पीएम मोदी ने झारखंड के रांची से ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना –आयुष्मान भारत’ लॉन्च की थी. ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके तहत गरीबों का अच्छा और मुफ्त इलाज होगा.

PM मोदी ने मंच से बताया था कि इसमें 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को कवर किया जाएगा और 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वर्तमान में 13 हजार अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है और 2500 नए अस्पताल बनाएं जाएंगे, जहां 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज होगा.