प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में जारी किया 'स्मारक सिक्का'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के 95 वें जन्मदिन पर उनके सम्मान में सिक्के जारी किए हैं. इस सिक्के पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के 95 वें जन्मदिन पर उनके सम्मान में सिक्के जारी किए हैं. इस सिक्के पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है. बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है. उसी के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी किया गया है. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 साल से ज्यादा चला. हम अगर उनके आदर्शों पर चलते हैं तो हम भी अटल बन सकते हैं. हमें उनकी जिंदगी से प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है. इस सिक्के के एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर बनी होगी और देवनारी और अंग्रेजी भाषा में उनका नाम लिखा है, साथ ही उनके जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 लिखा है. वहीं सिक्के के दूसरी तरफ सत्यमेव जयते भी लिखा गया है. इस पर अशोका की लाट बनी होगी. स्तंभ के नीचे रुपए का निशान और उसकी कीमत 100 अंकित होगी.
35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, पांच फीसद निकिल और पांच फीसद जस्ता है. हालांकि यह सौ रुपये का सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में यह महज एक स्मारक के तौर पर होगा. इस सिक्के को वित्त मंत्रालय द्वारा 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि भारत रत्न वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद इसी साल 16 अगस्त को निधन हो गया. 93 साल की उम्र में अटल जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. इसके अलावा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का नाम भी उनके नाम पर रखा.