पहली बार इन मुद्दों पर खुलकर बोले PM मोदी, किसी को नहीं बख्शा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में एनआरसी, रेप, मॉब लिंचिंग और महागठबंधन पर खुलकर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. पीएम ने विरोधी दलों द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एकसाथ होने की कोशिश पर करारा हमला किया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में असम में जारी एनआरसी विवाद, रेप, मॉब लिंचिंग और महागठबंधन पर खुलकर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. पीएम ने विरोधी दलों द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एकसाथ होने की कोशिश पर करारा हमला किया है.
कोई भारतीय देश नहीं छोड़ेगा:
पहली बार असम के राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान असम के लोगो को आशवस्त किया कि जिनका नाम लिस्ट में नहीं है तो उन्हें उनकी नागरिकता साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा.
ममता को सुनाई खरी-खरी:
एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पीएम मोदी ने खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि गृहयुद्ध और खूनखराबा की बात करने वालों को देश के नब्ज की समझ नहीं है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में सिविल वॉर की बात कही थी.
रेप और मॉब लिंचिंग की एक भी घटना दुर्भाग्यपूर्ण:
महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पीएम मोदी ने कहा, हम ऐसी मानसिकता और कार्यों के खिलाफ हैं. यहां तक कि इस तरह की एक भी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करने के लिए हर किसी को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए.
महागठबंधन पर ली चुटकी:
वहीं महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह विकास नहीं वंशवाद का महागठबंधन है इसलिए आनेवाले समय में पता लगेगा कि यह चुनाव से पहले या बाद में टूटेगा. महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल हमारी सरकार की लोकप्रियता को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से हमसे लड़ने की क्षमता नहीं है. इन पार्टियों के पास लोगों के सामने अपना मूल्य साबित करने का बहुत समय था. लेकिन वे भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद में ज्यादा ध्यान लगाया.
राहुल के गले लगाने पर यह बोले PM मोदी:
राहुल के गले लगने पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं एक विनम्र कामदार हूं. मैं इस देश के नामदारों की तुलना में कुछ भी नहीं हूं, जिनके पास स्वयं को पेश करने की अनूठी शैली है. वे तय करते हैं कि किससे घृणा करना है, कब नफरत करनी है और किससे प्यार करना है और इसका शो कैसे करना है. इन सब में मेरे जैसे कामदार क्या कह सकते हैं?''