पीएम मोदी का शायरना अंदाज, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर तंज कंसते हुए सुनाया गालिब का ये शेर, देखें Video

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है, आजाद साहब (कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद) को धुंधला दिखाई देता है, शायद वह राजनैतिक चश्मे से सब कुछ देखते हैं. गालिब ने ऐसी शख्सियतों के लिए कुछ कहा था, 'ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करता रहा..'

पीएम मोदी और गुलाम नबी आजाद (Photo Credits: ANI)

संसद में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शायरना अंदाज देखने को मिला. दरअसल, राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है, आजाद साहब (कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद) को धुंधला दिखाई देता है, शायद वह राजनैतिक चश्मे (Political Spectacles) से सब कुछ देखते हैं. गालिब (Ghalib) ने ऐसी शख्सियतों के लिए कुछ कहा था, 'ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करता रहा..'  इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के लिए ईवीएम पर ‘ठीकरा’ फोड़ने को लेकर कांग्रेस पर बरसते हुए पीए मोदी ने विपक्ष को ‘नकारात्मकता’ त्यागने और देश की विकास यात्रा में सकारात्मक योगदान देने की नसीहत दी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं जब चुनाव स्वयं जनता लड़ती है. 2019 का चुनाव दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी.' बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में मिले बहुमत को ‘देश की हार’ बताने के लिए कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कहना देश के करोड़ों मतदाताओं, किसानों और मीडिया का अपमान है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव विशेष थे, कई दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकारें बनना मतदाताओं की सोच की स्थिरता जाहिर करता है. यह भी पढ़ें- चमकी बुखार पर पीएम मोदी का पहला बयान- पिछले सात दशक में सरकारों की सबसे बड़ी विफलता है ये बीमारी, मिलकर काम करना होगा

देखें वीडियो-

‘बीजेपी की जीत को लोकतंत्र और देश की हार बताना लोकतंत्र का अपमान है.’ विपक्षी कांग्रेस पर तंज करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस हारी तो देश हार गया. देश यानी कांग्रेस, कांग्रेस यानी देश. अहंकार की एक सीमा होती है,’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हारने से देश नहीं हार जाता क्योंकि कांग्रेस देश नहीं है.

भाषा इनपुट

Share Now

\