Jharkhand Foundation Day 2020: झारखंड के 20वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने इस खास अंदाज में दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि आज झारखंड की स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं यहां के सभी लोगों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

रांची, 15 नवंबर: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार यानि आज झारखंड (Jharkhand) की स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं यहां के सभी लोगों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा जयंती पर ट्वीट करते हुए कहा, 'भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. वे गरीबों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया. स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किए गए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस के 288 नए मरीज, चार की मौत

बता दें कि झारखंड राज्य की स्थापना साल 2000 में हुई थी. झारखंड इस साल अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. इससे पहले यह बिहार का अंग था. झारखंड की राजधानी रांची है. यह राज्य छोटानागपुर के पठार पर स्थित है. राज्य की सीमाएं उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओड़िशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती है. झारखंड वनों के अनुपात में एक अग्रणी राज्य है.

झारखंड के स्थापना दिवस पर हर साल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी की वजह से कुछ खास आयोजन नहीं किया जा रहा है. झारखंड के बड़े शहरों में धनबाद, बोकारो एवं जमशेदपुर के नाम शामिल है.

Share Now

\