पीएम मोदी और अमित शाह को 'आतंकवादी' कहने पर मुस्लिम नेता के खिलाफ मामला दर्ज
अमित शाह व पीएम मोदी (फाइल फोटो

सम्भल. सम्भल जिले के नखासा क्षेत्र में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में जारी महिलाओं के प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को 'आतंकवादी' कहने के आरोप में मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सम्भल के पक्का बाग इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के धरने में रविवार रात पहुंचे मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण दिया. यह भी पढ़े-कन्हैया कुमार ने कहा- पीएम मोदी और अमित शाह CAA लाकर हिंदू- मुस्लिम में टकराव पैदा कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि रजा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 'सबसे बड़ा आतंकवादी' और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'ढोंगी' कहा। रजा ने इस तरह का भड़काऊ बयान देकर क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की है इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.