अनुच्छेद 370 रद्द: पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र को संबोधन दूरदर्शन पर देखें LIVE
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे.’ सूत्रों के मुताबिक, अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने के फैसले के बारे में बता सकते हैं. पीएम मोदी आज राष्ट्र को ऐसे समय में संबोधित करने जा रहे हैं जब कुछ ही दिन बाद उन्हें 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करना है.

उल्लेखनीय है कि है कि संसद ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी. यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद फिर एक बार PM मोदी रात 8 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित, धारा 370 के बाद क्या होगा एक और बड़ा ऐलान?

यहां देखें लाइव-

ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने इससे पहले, 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता भारत द्वारा हासिल किए जाने की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था.