Coronavirus: प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से फिर की अपील, कहा-भीड़भाड़ में यात्रा न करें, अपने शहरों में कुछ दिन रुकें
पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा.
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus/ COVID-19) ने दुनियाभर में जो हाहाकार मचाया है. उसने हजारों लोगों को की जान ले ली हैं. वहीं लाखों लोग संक्रमित कर दिया है. इस कोरोना वायरस ने भारत में लोगों को अपना शिकार बना रहा है. सरकार इससे निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही. लेकिन इससे बचने के लिए देश की जनता को भी समझना होगा की कोरोना वायरस कैसे लोगों को अपना शिकार बनाता है. ठीक से हैंड वॉश करने, खांसते या छींकते समय मुंह ढंकने और हाथ साफ न हो तो मुंह-नाक और आंखों को न छूने सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें, इससे न सिर्फ इस महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे बचाव भी आसान हो जाएगा.
लेकिन कैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियों साझा किए जाने के बाद भी कुछ लोग घबरा रहे हैं. ऐसे लोग अपने गांव और शहर के लिए जाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को समझाने के लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से एक बार फिर अपील की है. PM मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कृपया आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलें. यह भी पढ़ें: COVID-19- हर स्टेज के साथ कैसे खतरनाक होता जाता है कोरोनावायरस! क्या कहता है भारत का भविष्य?
पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा.
गौरतलब हो कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 65 और मामलों की पुष्टि होने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 283 हो गई. इसबीच, कई राज्यों ने इस महामारी पर रोक लगाने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है.