वाराणसी से नामांकन करेंगे PM मोदी, अस्सी पर पूजा-काल भैरव के दर्शन, काशी में होगा भव्य रोड शो, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

वाराणसी से नामांकन करेंगे PM मोदी, अस्सी पर पूजा-काल भैरव के दर्शन, काशी में होगा भव्य रोड शो, जानें पूरा कार्यक्रम
(Photo : X)

धर्म और आध्यात्म की राजधानी मानी जाने वाली वाराणसी का संसदीय क्षेत्र 2014 के बाद से ही पूरी तरह से राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है. इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मैदान में हैं. वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी औप 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले, वो 13 मई को शाम 5 बजे वाराणसी में एक भव्य रोड शो करेंगे. 14 मई को सुबह अस्सी घाट जाएंगे और लगभग 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद सवा ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी और 11:40 पर नामांकन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे. अधिक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े - ➡️ LatestLY Hindi WhatsApp Channel

कौन होगा प्रस्तावक

सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए 4 प्रस्ताव लगभग तय हैं. इनमे आचार्य गणेश्वर शास्त्री, सोमा घोष, सरोज चुडामणि, मझि समुदाय से एक प्रस्तावक और एक महिला प्रस्तावक शामिल होने की संभावना है.

पीएम मोदी का 13 और 14 मई का कार्यक्रम:

13 मई, सोमवार

शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो.

14 मई, मंगलवार

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में काशी की जनता से कभी घर-घर जाकर वोट नहीं मांगा है. परंपरा के अनुसार, नामांकन से पहले पीएम मोदी काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं. इस बार भी वह 13 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगे.

यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है और ये सीट कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है. कांग्रेस ने इस सीट से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

अधिक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े - ➡️ LatestLY Hindi WhatsApp Channel


संबंधित खबरें

IND vs BAN Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले वाराणसी में भारत की जीत के लिए हवन और पूजन, भारतीय क्रिकेटरों के तस्वीर पर लगाया जीत का तिलक- Video

UP बजट 2025: वाराणसी को मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ की सौगात, होमियोपैथिक कॉलेज की भी होगी स्थापना

Varanasi School Closed: महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते वाराणसी में 14 फरवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

VIDEO: महाकुंभ जानेवाले यात्रियों की स्टेशन पर उमड़ी भीड़, लोको पायलट के कैबिन में ही घुसे लोग, GRP ने पहुंचकर निकाला बाहर, वाराणसी रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने

\