कोरोना से जंग: पीएम मोदी के आज के वीडियो संदेश की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशव्यापी लॉकडाउन के पहले सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सभी एक साथ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो संदेश जारी कर कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति अकेला नहीं है, सभी साथ हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशव्यापी लॉकडाउन के पहले सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सभी एक साथ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो संदेश जारी कर कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति अकेला नहीं है, सभी साथ हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे निरंतर बातचीत से हमें शक्ति मिलती है. हम इस सब में एक साथ हैं."

पीएम ने  देशवासियों से आग्रह कर कहा, "सभी लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंधेरे में रोशनी कर कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें."

पीएम ने साथ ही कहा कि, "मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है."

पीएम ने कहा,"हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है. इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए."

लॉकडाउन के दौरान लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए पीएम ने कहा, " ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों  में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का."

Share Now

\