![मंगलवार को राजस्थान के रण में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, चूरू में करेंगे चुनावी सभा मंगलवार को राजस्थान के रण में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, चूरू में करेंगे चुनावी सभा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/Narendra-modi-1-380x214.jpg)
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को चूरू (Churu) शहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी व आधिकारिक स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं. मोदी की चार दिन के भीतर राज्य में यह दूसरी सभा होगी. पिछले सप्ताह शनिवार को उन्होंने टोंक में सभा की थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में उपनेता राजेंद्र राठौड़ व राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मोदी की इस सभा को सफल बनाने में जुटे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनावों का ऐलान कुछ ही दिनों में हो सकता है. सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. पिछले साल सूबे में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया है. सूबे में अशोक गहलोत के अगुवाई वाली सरकार है.
वहीं, 2014 आम चुनावों में राजस्थान से पीएम मोदी को अच्छा समर्थन मिला था. बीजेपी सूबे की 25 में से 25 सीट जीती थी.