PM Modi To Address Rajya Sabha Today: पीएम मोदी लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देंगे जवाब, विपक्ष हो सकता है निशाने पर!
Credit-(X,ANI)

 PM Modi To Address Rajya Sabha Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगें. उम्मीद जताई जा रही हैं प्रधानमंत्री के निशाने पर  लोकसभा की  तरह आज भी विपक्ष के निशाने पर होगा. बताना चाहेंगे कि संसद में आज बजट सत्र का पांचवां दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी.

 लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर गांधी परिवार तक पर जमकर हमला बोला बोलते हुए घेरा.

'शीशमहल को लेकर केजरीवाल को घेरा

प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल के 'शीशमहल' का जिक्र करते हुए कहा, "आजकल मीडिया में ज्यादा ही चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया में ज्यादा ही हो रही है। कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। आजादी के 75 साल बाद देश में 70-75 फीसदी, यानी करीब 16 करोड़ पर‍िवारों से भी अधिक लोगों के पास नल का कनेक्शन नहीं था, हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल देने का काम किया है.

 

UPA सरकार को भ्रष्टचार को लेकर लगाए कई आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं. हमें सरकार में रहते 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता की सेवा में लगे हैं. हमने कई कदम उठाए हैं, जिससे काफी पैसा बचा है.लेकिन, हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया.

ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस को  घेरा

पीएम मोदी ने ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों के लिए जाति की बात करना फैशन हो गया है. पिछले 30 साल से सदन में आने वाले ओबीसी समाज के सांसद एक होकर मांग कर रहे थे कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. पिछड़ा वर्ग आयोग आज संवैधानिक व्यवस्था बन गया." हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि एससी, एसटी और ओबीसी को हर क्षेत्र में अधिकतम अवसर मिलें.