पीएम मोदी ने राज से उठाया पर्दा, रविवार को महिलाओं को सौपेंगे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एक दिन के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाओं को समर्पित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को सौंप दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए थे, लेकिन मंगलवार को खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलों पर विराम लगते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया नहीं छोड़ेंगे. आठ मार्च को महिलाएं उनके सोशल मीडिया अकाउंटस चलाएंगी. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एक दिन के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाओं को समर्पित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को सौंप दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है. इससे उन्हें लाखों लोगों में प्रेरणा मिलेगी.

पीएम ने लिखा, "क्या आप ऐसी महिला हैं या फिर आप ऐसी किसी प्रेरणादायक महिला को जानती हैं? ऐसी कहानियों को हैशटैग शी इंस्पायर्स अस (#SheInspiresUs) के साथ साझा करें.' अपनी कहानियों को आप ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए शेयर कर सकते हैं.

यहां देखें पीएम मोदी का ट्वीट- 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने एक ट्वीट से सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, वे रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने का सोच रहे हैं. बता दें कि रविवार 8 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. पीएम इस दिन अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंप रहे हैं.

#SheInspiresUs का उपयोग कर कैसे शेयर करें अपनी कहानी

रविवार को पीएम मोदी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इसी विषय पर बात होने लगी. ट्वीटर पर #NoSir  #NoModiNoTwitter #NarendraModi जैसे टैग ट्रेंड करने लगे. एक ओर पीएम मोदी के फॉलोवर्स को झटका लगा तो वहीं विपक्ष ने पीएम मोदी के फैसले पर निशाना साधा. पीएम के ट्वीट के बाद सभी सस्पेंस में थे कि पीएम रविवार को क्या करने वाले हैं, पीएम मोदी ने अब इस सस्पेंस से रविवार से पहले ही पर्दा उठा लिया है.

Share Now

\