बीजेपी और टीएमसी में जारी तनातनी के बीच पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भरेंगे हुंकार

पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए अमित शाह और मोदी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. क्योंकि उत्तर प्रदेश की भरपाई का कसर यहीं से पूरा हो सकता है. अंतिम चरण के चुनाव में जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जाधवपुर की सीटों पर मतदान होंगे

ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI/File)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की नौ संसदीय सीटों पर 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें यानी अंतिम चरण के मतदान के लिए नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है. इस कड़ी में पीएम मोदी बीजेपी आज पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में जनसभा करेंगे. बंगाल में प्रचार के दौरान हिंसक घटनाएं भी काफी बढ़ती जा रही है, बता दें कि टीएमसी ने बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों के दौरान बांग्ला लेखक और दार्शनिक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा गिराने के मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा है.

पीएम मोदी और ममता बनर्जी में इस वक्त जुबानी जंग जारी है. दोनों एक दूसरे को हर मुद्दे पर घेर रहे हैं. इसी बीच कई रैलियों में हिंसक घटनाएं भी हुईं. अमित शाह के कल कोलकाता में हुए विशाल रोड शो के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. इस दौरान आगजनी भी की गई. इस हिंसा में कई लोगों के घायल भी हो गए थे.

यह भी पढ़ें:- अमित शाह क्या भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए अमित शाह और मोदी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. क्योंकि उत्तर प्रदेश की भरपाई का कसर यहीं से पूरा हो सकता है. अंतिम चरण के चुनाव में जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जाधवपुर की सीटों पर मतदान होंगे.

बता दें कि श्चिम बंगाल की नौ संसदीय सीटों पर 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें यानी अंतिम चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 710 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. पूरे राज्य में 100 प्रतिशत सुरक्षा की दृष्टि से 710 कंपनियों की तैनाती होगी. इसमें 512 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्विक रिस्पांस टीम) भी शामिल हैं, जिनका नेतृत्व सहायक कमांडेंट द्वारा किया जाएगा.

Share Now

\