PM Modi Video: 'रामनवमी आ रही है, पापियों को भूलना मत...', बिहार की रैली में गरजे पीएम मोदी, विपक्ष पर करारा प्रहार!

बिहार के नवादा में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन पर निशाना साधा और साथ ही भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया.

लोकसभा चुनाव के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा पहुँचे. यहाँ उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन पर निशाना साधा और साथ ही भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया.

'मोदी की गारंटी से इनकी दुकान बंद हो जाएगी'

INDIA गठबंधन के नेताओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ठीक नहीं है और इस पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है.' कांग्रेस नेता के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि मोदी के इरादे नेक हैं. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वह गारंटी को पूरा करने के लिए जी-जान से जुट जाता है.

राम मंदिर पर विपक्ष को घेरा

हाल ही में अयोध्या में बने राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ जिसमें कई विपक्षी दलों ने हिस्सा नहीं लिया. ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, आज राम मंदिर का शिखर आसमान को छू रहा है. पाँच सौ साल में जो नहीं हो सका, जिस राम मंदिर को कांग्रेस और आरजेडी ने सालों रोकने की कोशिश की, वो पूरा हो गया. देशवासियों के पैसे से मंदिर बना है, देशवासियों ने बनवाया है.

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आखिर भगवान राम, अयोध्या और हमारी विरासत से इनकी क्या दुश्मनी है कि इन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया. यही नहीं, इनके मन में इतना ज़हर भरा है कि इनकी पार्टी के कुछ लोगों ने गलती की तो उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. राम नवमी आ रही है, इन पाप करने वालों को मत भूलना. विपक्षी दलों को लेकर उन्होंने आगे कहा कि ये भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी ऐसे ही चलती रही तो इनकी वोट बैंक की दुकान बंद हो जाएगी, इसलिए ये लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं.

'INDIA गठबंधन में न विज़न, न विश्वसनीयता'

पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन को घेरते हुए कहा कि यहाँ गठबंधन एक उम्मीदवार उतारता है तो दूसरी पार्टी कहती है असली उम्मीदवार कोई और है, और आपस में ही बवाल मचा रहे हैं. ये मजबूरी में एक साथ आए हैं, INDIA गठबंधन का मतलब है देश विरोधी नफरत की ताकतों का घर. इस गठबंधन के लोग भारत को तोड़ने की बात करते हैं. कांग्रेस और आरजेडी को एक भी वोट पाने का हक नहीं है. ये लोग सत्ता के आदी हैं. सत्ता से बाहर जाते ही ये मछली की तरह तड़पते हैं.

'मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ'

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक गरीबी खत्म नहीं कर दूँगा, चैन से नहीं बैठूँगा. 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. जब हौसले बुलंद हों, इरादे नेक हों तो लोगों को लाभ मिलता है. मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ, वो सिर्फ़ मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए.

मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि मोदी राजस्थान आकर 370 की बात क्यों करते हैं, ये सुनकर मुझे बड़ी शर्म आती है, क्या जम्मू-कश्मीर हमारा नहीं है? राजस्थान की धरती के वीर परिवार कश्मीर की रक्षा के लिए शहीद होकर लौटे हैं.'

Share Now

\