नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार और सभी राज्य एकजुट होकर टीम इंडिया की तरह काम करें, तो देश का कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.
PM मोदी ने ज़ोर देकर कहा, "हमें विकास की रफ्तार को बढ़ाना होगा. जब केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, तभी हर सपना साकार होगा."
बैठक का मुख्य विषय था – ‘विकसित राज्य से विकसित भारत @2047’. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत’ हर भारतीय का सपना है और जब देश के सभी राज्य विकसित हो जाएंगे, तभी भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएगा. उन्होंने कहा कि यह सपना देश के 140 करोड़ नागरिकों की उम्मीद है.
नीति आयोग की यह बैठक इसलिए भी खास रही क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ पहली बड़ी बैठक थी.
बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. नीति आयोग की इस सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री मोदी हैं.
आखिर में पीएम मोदी ने जो बात कही, वह हर भारतीय के दिल को छूने वाली थी –
"अगर हम सब मिलकर एक टीम की तरह काम करें, तो भारत को विकसित बनाने से कोई नहीं रोक सकता."













QuickLY