भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से टेलीफोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने किएर स्टार्मर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने और चुनाव में लेबर पार्टी की शानदार जीत पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया और भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोग को और मज़बूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों नेताओं ने एक पारस्परिक रूप से लाभदायक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए काम करने पर सहमति जताई.
ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए, दोनों पक्ष लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री स्टार्मर को जल्द ही भारत की यात्रा के लिए निमंत्रण दिया. दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए. यह बातचीत भारत और ब्रिटेन के बीच दोनों देशों के हितों के लिए महत्वपूर्ण है. यह उम्मीद की जाती है कि इस बातचीत से FTA और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
PM Modi, UK PM Starmer hold telephonic talks, disc India UK FTA. India readout: pic.twitter.com/hvsOLHjXlv
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 6, 2024
ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी ने किएर स्टार्मर के नेतृत्व में बड़ी जीत दर्ज की है. 14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है. लेबर पार्टी अब तक 411 सीटें जीत चुकी है और ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंज़र्वेटिव पार्टी 119 सीटें ही जीत सकी है. ब्रिटेन में 650 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 326 सीटों का आंकड़ा पार करना होता है. यानी लेबर पार्टी को बहुमत मिल गया है.