नई दिल्ली: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के से देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वाजपेयी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास स्थान पर रखा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. वहीं तमाम पक्ष विपक्ष के दिग्गज नेता वाजपेयी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.
पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि अटल जी अब नहीं रहे. अटल जी के रूप में भारतवर्ष ने अपना अनमोल अटल रत्न खो दिया है. अटल जी का विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों से पड़े है. वह एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व के धनी थे. उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए क्षति है. मेरे लिए अटल जी का जाना पिता तूल्य संरक्षण उठने के जैसा है. वे जब भी मिलते थे पिता की तरह खुश होकर गले लगाते थे. मेरे लिए उनका जाना ऐसी कमी है जो कभी भर नहीं पाएगी.
#WATCH: PM Narendra Modi speaks on the demise of former Prime Minister #AtalBihariVajpayee, says,"India has lost its 'anmol ratna'." pic.twitter.com/yPOMB9spOU
— ANI (@ANI) August 16, 2018
इससे पहले पीएम मोदी ने वाजपेयी के निधन को 'एक युग का अंत' बताया और कहा कि प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता को हमेशा उनकी सोच से मार्गदर्शन मिलता रहेगा. मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि वाजपेयी के निधन ने उन्हें निशब्द कर दिया है लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.
उन्होंने कहा, "मैं निशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना एक युग का अंत है."
#WATCH live from the residence of former PM #AtalBihariVajpayee in Delhi. https://t.co/pUxKBRM1zz
— ANI (@ANI) August 16, 2018
उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए वाजपेयी की उस कविता का सहारा लिया जिसमें वाजपेयी ने मौत से नहीं डरने के भाव को व्यक्त किया था. उन्होंने कहा, "अटल जी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी प्ररेणा, उनका मार्गदर्शन हर भारतीय, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेग. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उन्हें प्यार करने वाले हर व्यक्ति को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति."
दिल्ली के स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार शाम को 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया. बीजेपी के संस्थापक वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था.