![PM Modi Road Show Video: गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, जामनगर में किया रोड शो, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत PM Modi Road Show Video: गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, जामनगर में किया रोड शो, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/PM-Modi-Road-Show-380x214.jpg)
PM Modi's Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने आज जामनगर में एक शानदार रोड शो किया, जिसमें हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सड़कों पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और इस दौरान उन्होंने "मोदी-मोदी" के नारे भी लगाए.
आज की यात्रा 24 और 25 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय राज्य दौरे का हिस्सा है. प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसका कुल मूल्य 52,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में रोड शो किया। pic.twitter.com/dMnGLS3Hxb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
प्रधानमंत्री राजकोट (गुजरात), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) स्थित AIIMS का उद्घाटन करेंगे. वह राजकोट में एक सार्वजनिक समारोह में इन प्रतिष्ठानों का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी इस दौरान द्वारका में एक समारोह में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बने अनोखे मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन करेंगे. मोदी वाडिनार में एक पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करने वाले हैं.
जामनगर में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का उत्साहवर्धक स्वागत किया गया. लोगों ने उन्हें हाथ लहराकर और खुशी से नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री ने भीड़ का अभिवादन किया और हाथ हिलाकर जवाब दिया.
यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण है. गुजरात भाजपा का गढ़ माना जाता है, और मोदी इस यात्रा का उपयोग पार्टी के समर्थन को मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं.