PM मोदी ने सूरत-अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज का किया शुभारंभ, कहा-पूरे शहर के अहम व्यापारी केंद्र को आपस में करेगा कनेक्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात आज एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम विजय रूपाणी सहित केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा.
नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात आज एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम विजय रूपाणी सहित केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा. सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा. यह भी पढ़ें-इन शहरों से Statue of Unity तक चलेंगी 8 ट्रेनें, पीएम मोदी रविवार को दिखाएंगे हरी झंडी- यहां देखिए पूरा टाइमटेबल
बीजेपी का ट्वीट-
मोदी ने कहा कि देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगी. आज 17,000 करोड़ से अधिक के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, ये दिखाता है कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं.
PM ने कहा कि आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे तेज़ी से विकसित होता शहर भी है. दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं. आज सूरत देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर है.