PM मोदी ने संसद में राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कुछ ट्यूब लाइट ऐसे ही होते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा ( Lok Sabha) में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. इस दौरान कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज भी किसी कसा. लेकिन इसी दरम्यान एक बार आमने-सामने आ गए. दरअसल पीएम मोदी के भाषण के दौरान जब राहुल बोलने के लिए खड़े हुए, तो मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ट्यूबलाइट (Tubelights) बता दिया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि करंट पहुंचने में 30-40 मिनट लग गए.

पीएम मोदी और राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा ( Lok Sabha) में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. इस दौरान कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज भी किसी कसा. लेकिन इसी दरम्यान एक बार आमने-सामने आ गए. दरअसल पीएम मोदी के भाषण के दौरान जब राहुल बोलने के लिए खड़े हुए, तो मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ट्यूबलाइट (Tubelights) बता दिया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि करंट पहुंचने में 30-40 मिनट लग गए.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान का का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि महीने बाद पीएम मोदी नजर नहीं आएंगे, देश के युवा 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. मैंने कांग्रेस के एक नेता का घोषणा पत्र सुना उन्होंने घोषणा की है कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में रोज 'सूर्य नमस्कार' की संख्या बढ़ा दूंगा. ताकि 6 महीने में अपनी पीठ को इतनी मजबूत बना लूं कि हर डंडे सहन कर सके. यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज, कहा- अपने भाषण में देश को मुद्दों से भटकाते रहे प्रधानमंत्री, बेरोजगारी पर नहीं बोला एक भी शब्द.

बता दें कि पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने सिर्फ सरकार नहीं बदली, सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है. यदि हम उसी तरह चलते जिस तरह से आप लोग चलते थे, जिस रास्ते की आपको आदत हो गई थी, तो 70 साल बाद भी अनुच्छेद 370 नहीं हटाता, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती.

आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती. आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता. आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता.

Share Now

\